सोनभद्र/दिनांक 12 मई, 2019।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार डाक मत व्यवस्था के अनुभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी डाक मत पत्र पीयूष राय से की गयी व्यवस्थाओं के बारें में जाना। मौके पर मौजूद प्रभारी अधिकारी डाक मत पत्र ने बताया कि चुनावी ड्यूटी कर रहे लगभग 1100 मतदान कार्मिकों को निर्वाचन कर्तब्य प्रमाण-पत्र/इडीसी जारी किया गया है, जिसमें से इडीसी का वितरण अधिकांश किया जा चुका है। बाकी बचे इडीसी को जल्द ही वितरण कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि डाक मत पत्र की व्यवस्था राबर्ट्सगंज लोक सभा क्षेत्र के पांचों विधान सभाओं के पात्रों, जिनकी संख्या लगभग 700 है, को पोस्टर, बैलेट, डाक मत पत्र उपलब्ध कराया जा चुका है। कोशिश है कि कोई भी मतदान कार्मिक मतदान करने से वंचित न रहें और मतदान का प्रतिशत बेहतर हो सके। इटीपीवीएस के माध्यम से 1375 सर्विस मतदाताओं को ई-पोस्टल बैलेट भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का प्रयास जारी है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी अधिकारी बैलेट पेपर पीयूष राय सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					