भारतीय जनसहयोग ट्रस्ट द्वारा निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ

सोनभद्र। भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा भीषण गर्मी और कड़ी धूप को देखते हुए प्यासे राहगीरों की सेवा के लिए रघुनाथपुर-मुठेर चौराहे पर निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ कराया गया।

image

निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ करते हुए युवा समाजसेवी सन्दीप जैन ने कहा कि इस कड़ी धूप में समाज के लिए शीतल जल की व्यवस्था करने से बड़ी और कोई सेवा नहीं हो सकती और मैं भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा इस तरह के कार्यों से बहुत प्रभावित हूं। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी आशीष उपाध्याय जी ने कहा कि भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा लगातार असहाय लोगों की सेवा के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके और हमारा प्रयास है कि जिले में चट्टी चौराहों पर अच्छी संख्या में भीड़ जुटती है गांव के लोग आते हैं उन चट्टी चौराहों पर ट्रस्ट परिवार द्वारा निशुल्क प्याऊ का आयोजन किया जाए और इसके अलावा ट्रस्ट परिवार द्वारा अन्य स्थानों पर भी प्याऊ अति शीघ्र लगाया जाएगा । इस अवसर पर रामानन्द तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव , हौसिला प्रसाद, कविलेश प्रसाद,   आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »