अटल के बाद देश ने फिर रिमोट कंट्रोल वाली सरकार देखी जिसने देश की शाख ही दांव पर लगा दी-मोदी

मोदी की एक ही जाति है जो इस देश के गरीबो की जाति है वह मोदी की जाति हैमोदी की रॉबर्ट्सगंज संसदीय (सुरक्षित) सीट पर चुनावी सभासोनभद्र।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सातवे चरण की उत्तर प्रदेश की अंतिम लोकसभा सीट मानी जाने वाली 80 रॉबर्ट्सगंज संसदीय (सुरक्षित) सीट के चुनाव भाजपा अपना दल गठबंधन के प्रत्यासी पकौड़ी लाल कोल के पक्ष में मतदान की अपील करने के लिये शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि अटल के बाद देश ने फिर रिमोट कंट्रोल वाली सरकार देखी जिसने देश की शाख ही दांव पर लगा दी।आज पूर्वांचल के एक्सप्रेस वे बन रहे है।आधुनिक चिकित्सा सुविधा तैयार हो रही है।सपा बसपा वालो ने सोनभद्र को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया था जिसे योगी जी की सरकार ने रोका है।विज्ञान की शक्ति औए राजनीति की इच्छा शक्ति से क्या नही हो सकता आज के ही दिन था जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया था ।1998 में परमाणु परीक्षण से साफ हो गया है कि भारत के पास क्षमता है ।वाजपेयी सरकार के पहले की सरकार के पास इच्छा शक्ति नही थी।तभी आप अंतरिक्ष मे मिशन शक्ति दिखाते हैप्रधानमंत्री ने सपा को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि महमिलावटी सरकार होती है वह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल देती है।तीसरे दल की सरकार थी जिसमे समाजवादी पार्टी सहयोगी थी तो राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया।अटल जी की सरकार के बाद देश ने रिमोट सरकार देखी जिसने देश की साख को दांव पर लगा दिया।रोमोट सरकार ने दो पीढ़ी के सपने को चकना चूर कर दिया जिस पर सत्ता के दलालो ने कब्जा कर लिया।सीखो की कत्ल आम की कह दिया हुआ तो हुआ राष्ट्र हित के बजाय अपना हित सर्वोपरि होता है तो कल छठे चरण का मतदान है उन सभी राज्यो के मतदाताओं से आग्रह है कि कितनी भी गर्मी हो बढ़ कर मतदान करे।यूपी को जिन्होंने बर्बाद किया अब खुद की बर्बादी से बचाने के लिए खुद को बचाने में लगे है सपा बसपा के नेता यह नही बताते की राष्ट्र के लिए क्या उनके लिए सिर्फ मोदी को गाली देना रोज रोज नई गाली देना मोदी की जाति कौन सीमोदी की एक ही जाति है जो इस देश के गरीबो की जाति है वह मोदी की जाति है ।इस पर खूब तालियां बजी।जो भी अपने को गरीब मानता है वह जाति मेरी है उन गरीबो को 10 % के आरक्षण दे दियाजिस घर के अंदर शौचालय दे दियागरीब किसान के खाते में पैसे जमा कर दिये वह जाति मेरी हैचौकीदार ने चुप चाप बैठकर मार खाने की आदत को बदल दिया है अब हिन्दुस्तन नही चुप रहेगाअब भारत घर मे घुस कर मारता है यही स्थिति नक्सल वाद की थी इस क्षेत्र में महमिलावट करने वालो का एक ही सिद्धांत रहा है जहां वोट नही वहां विकास नही।आज पूर्वांचल के एक्सप्रेस वे बन रहे है,आधुनिक चिकित्सा सुविधा तैयार हो रही है।सपा बसपा वालो ने सोनभद्र को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया था जिसे योगी जी की सरकार ने रोका है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद हो या नक्सलवाद पर प्रधानमंत्री ने अपने शौर्य का परिचय दिया है।सोनभद्र ऊर्जा की राजधानी है गरीब को शौचालय , बिजली कनेक्शन निःशुल्क दिया है यही कारण है कि देश में एक ही नारा गूंज रहा है एक बार फिर मोदी सरकार जाति नही देखी भाषा नही देखी , देश को सुरक्षा प्रदान किया है ऊर्जा की स्थली रावर्ट्सगंज सीट पर प्रत्यासी के लिए प्रधानमंत्री वोट मांगने आये है
प्रधानमंत्री ने कहा कि दूर दूर तक लोग ही लोग हैथोड़ी देर पहले भयंकर धूप में आप तप रहे थे ईश्वर ने भी हम पर कृपा की सोनभद्र के भाई बहनों को प्रणाम
मां विंध्यवसिनी व ज्वाला देवी को प्रणामभोजपुरी में आप लोगन के आशीर्वाद लेवे सोनांचल में ऑइल हई हमे पूरा विश्वास है की आप लोगन क प्यार मिलत रही।भोजपुरी में आप लोगन के आशीर्वाद लेवे सोनांचल में ऑइल हई हमे पूरा विश्वास ह की आप लोगन क प्यार मिलत रही।रावर्ट्सगंज में कप प्लेट के निशान पर बटन दबाना है एनडीए को जितना है।हमारा तो बचपन से ही कप प्लेट से नाता रहा है
बचपन मे जिस झूठे कप प्लेट को चमकता था आज भी कप प्लेट को चमकाने आया है।बताते चले कि उत्तर प्रदेश की अंतिम लोकसभा सीट मानी जाने वाली 80 रॉबर्ट्सगंज संसदीय (सुरक्षित)सीट से भाजपा-अपना दल के प्रत्यासी पकौडी लाल कोल के पक्ष में मतदान की अपील करने के लिये सोनभद्र जनपद के सजौर क्षेत्र में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने 2.55 बजे सभास्‍थल पहुंचे और जनता का अभिवादन किया। रॉबर्ट्सगंज नगर से महज चार किमी दूर सजौर गांव स्थित विंध्य सोन इंटर कालेज के बगल में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री भाजपा-अपना दल (एस) के संयुक्त प्रत्याशी के लिए माहौल बनाने पहुंचे हैं। वहीं पीएम मोदी से पहले दोपहर ढाई बजे सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी सभास्‍थल पर पहुंचे और जनता का अभिवादन किया।दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और विरोधियों को निशाने पर लिया। जनता को पिछले पांच साल में सरकारी याेजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार के प्रयासों को पिछली सरकारों से बेहतर बताया। कहा कि अटल के बाद देश ने फिर कमजोर सरकार देखी जो रिमोट कंट्रोल वाली सरकार देखी जिसने देश की शाख ही दांव पर लगा दी। आसमान छूती महंगाई से त्राहि त्राहि मची थी। 21 वीं सदी के महत्वपूर्ण दस साल रिमोट कंट्रोल वाली कांग्रेस सरकार ने बर्बाद किया है। जनता से अपील करते हुए कहा कि अहंकारी लोग कभी देश का विकास नहीं कर सकते। अब छठवें एवं सातवे चरण का मतदान है वहां के मतदाताओं से आग्रह है कि गर्मी जितनी भी हो भारी मात्रा में मतदान कीजिए और जो अहंकार को बटन दबाकर चूर चूर कर दीजिए। सपा बसपा वाले नेता नहीं बताते कि राष्‍ट्रवासियों के लिए उनकी नीति क्‍या है। देश को मजबूत कराने का उनका तरीका क्या होगा बहन जी बबुआ जी आपको इस विषय में कुछ भी नहीं बताते। गरीबों की जो जाति है वह मेरी जाति है।सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर दोपहर 2बजकर 55मिनट से शुरु हुई जनसभा की तैयारी के एक दिन पूर्व शुक्रवार से ही पूरे दिन चलती रही। जिसे देर रात तक अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम के एक दिन पहले पहुंचे एसपीजी के आइजी टी नामग्याल ने मंच और हेलीपैड का जायजा लिया। वहां विधिवत निरीक्षण करने के बाद उनके नेतृत्व में एसपीजी के जवानों ने रिहर्सल किया। सुरक्षा में लगाए गए जवानों की पुलिस अधिकारियों ने ब्रीफ‍िंग भी की। इसके अलावा एडीजी जोन वाराणसी पीवी रामाशास्त्री, डीआइजी विंध्याचल पीयूष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सलमानताज पाटिल ने भी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह ने बताया कि सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। एसपीजी के साथ ही पुलिस, पीएसी व सीपीएमएफ भी लगाई गई है। बताया कि सात एसपी, 10 एएसपी, 22 सीओ के अलावा सौ से ज्यादा इंस्पेक्टर व एसआइ, तीन कंपनी सीपीएमएफ, चार कंपनी पीएसी, डेढ़ हजार से अधिक पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। पूर्व में जिले में नक्‍सली एलर्ट को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिरिक्‍त तैयारियाें पर जोर दिया।प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रुट किया गया डायवर्जनसुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर शनिवार को रूट डायवर्जन भी किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आस-पास बैरिकेडिंग की गई है। वहां उसी को जाने की इजाजत दी गईजिसके पास अधिकृत पास था। बताया कि यातायात व्यवस्था में भी कुछ बदलाव रहेगा। कार्यक्रम के एक घंटे पहले सभी वाहनों को दोनों तरफ से रोक दिया गया। रॉबर्ट्सगंज की तरफ साई नर्सिंग हास्पिटल के पास वाहनों को रोककर खड़ा कराया गया है। इसी तरह पन्नूगंज तरह भी खड़ंजा के पास वाहनों को रोक दिया गया है।कार्यक्रम स्थल पर पसीना बहाते रहे कार्यकर्ताप्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर जितनी भागदौड़ पुलिस की रही उतनी ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने की भी। कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम, प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी अशोक कटारिया, काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष नागेंद्र रघुवंशी, जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ,विधायक भूपेश चौबे सहित तमाम पदाधिकारी, विधायक कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहे।

Translate »