हँसवाहिनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल सत प्रतिशत वोटिंग करने का दिया सन्देश

रामजियावन गुप्ता
-रुपया पैसा देवे नोट, उसको देना कभी न वोट

image

बीजपुर/सोनभद्र हँसवाहिनी  पब्लिक स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाल सत प्रतिशत वोटिंग करने का संदेश दिया।  बच्चों के हाथों में बड़े बड़े बैनर और स्लोगन लिखे तख्तियां लिए  लोगो में आकर्षण का केंद्र रहा बच्चों का स्लोगन  “रुपया पैसा देवे नोट ,उसको देना कभी न वोट ” इसके अलावा “जन जन को  चेताना है ,वोट देने जाना है ” लोक तंत्र की यही पुकार , वोट  देना हमारा अधिकार ” “अंकल आँटी मान जाओ , वोट देने जरूर जाओ” जैसे तमाम नारों से इलाका गूंज  उठा।

image

रैली हँसवाहिनी पब्लिक स्कूल से चल कर थाने होते हुए स्वागत गेट पहुँच कर पुनः वापस स्कूल पहुची जहाँ प्रति दिन की भाँति बच्चों का पठन पाठन शुरू हुआ। रैली में स्कूल के प्रबंधक रामजियावन गुप्ता,  प्रधानाचार्या दुर्गावती गुप्ता, सतवंत सिंह, संदीप,शिक्षक अनिल कुमार वर्मा, सूरज जायसवाल, राजेन्द्र गुप्ता, सुदामा प्रसाद, गुलाब देव , प्रियंका चौहान, सुषमा, पूजा ,अंजली,सोनम, पंकज चौबे, प्रवीण कुमार ,अपर्णा श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

image

Translate »