सोनभद्र/दिनांक 10 मई, 2019।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र के मतदान के लिए शुक्रवार प्रषिक्षण के तीसरे दिन मतदान कार्मिकों का तीन पालियों में प्रषिक्षण था। प्रषिक्षण के तीसरे दिन ज्यादातर मतदान कार्मिक उपस्थित रहें, जिसमें 10 ऐसे मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहें, जिनको बार-बार फोन से बुलाने पर भी वे जानबूझकर प्रषिक्षण में शामिल नहीं हुए। 10 लापरवाह गैर हाजिर कार्मिकों के खिलाफ प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक श्री द्विवेदी ने जिन लापरवाह/गैर हाजिर कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही हो रही है, के बारे मेंं जानकारी देते हुए बताया कि पीठासीन अधिकारी ओम प्रकाश सिंह केन्द्रीय विद्यालय शक्तिनगर गैर हाजिर रहें। इसी प्रकार से मतदान अधिकारी द्वितीय में गैर हाजिर रहने वाले शिक्षा विभाग के अध्यापक प्रियन्का आस्थाना, छाया देवी, मंजरी राय व भारती पाण्डेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जा रही है। मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में रिहन्द बॉध पिपरी के स्वीपर लहरी, निर्माण खण्ड के बेलदार उदई, सफाई कर्मी राकेश कुमार, उदद कुमार व धीरेन्द्रनाथ के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के सुसंगत धाराओं में राष्ट्रीय कार्य में रूचि न लेने के सापेक्ष एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।