सोनभद्र। बभनी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पोखरा में स्थित मधुघुटरा से चैनपुर,मचबन्धवा को जोड़ने वाली जर्जर सड़क व तीन वर्षों से ध्वस्त पुलिया परेशानी का कारण बन रही है।जो लोक सभा चुनाव 2019 के मतदान को प्रभावित कर सकती है।
जब इस बारे में ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होने बताया कि बभनी मुख्य मार्ग से चैनपुर,मचबन्धवा को जोड़ने वाली सड़क पर पोखरा गाँव की पुलिया तीन वर्ष से ध्वस्त पड़ी है।जिस पर ना आला अधिकारियों की निगाह पड़ रही है और ना ही नेताओ की निगाह रही है।
बताते चलें कि पुलिया के टूटने सें दर्जनों गाँव से सम्पर्क टुट गया है।ऐसे में लोग या तो नदी पैदल पार करते है या फिर 10 से 15 किलोमीटर घुम कर जाते है।ग्राम पंचायत पोखरा के लिए बूथ प्राथमिक विद्यालय रहरियाडाड़ में आना होता है।मतदाता पुल के दोनो तरफ है पुल के उस पार वाले मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।जिसमें वृद्ध मतदाताओं पर सीधा असर पड़ सकता है।और मतदान कर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।जिसका ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
