डोड़हर में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन

रामजियावन गुप्ता

बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय एवं सीएसआर विभाग द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन कार्यक्रम के तहत परियोजना के समीपवर्ती ग्राम डोड़हर के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के उद्देश्य से ‘ स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम ‘ का आयोजन किया ।

कार्यक्रम के दौरान डोड़हर तथा आस-पास के लोगों ने भी चिकित्सकों से अपने-अपने स्वास्थ्य की जाँच कराकर एवं आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयाँ प्राप्त कर लाभ उठाया। कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी रिहंद परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ0 मुकुल सक्सेना व डॉ0 राजीव रंजन रमन ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर आवश्यक दवाएँ दिया जिसमें 225 लोग थे । इसके अतिरिक्त अन्य समस्याएँ जैसे ब्लड प्रेसर, शुगर, ईसीजी की जाँच शिविर में ही की गई तथा त्वरित रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अजीत कुमार व सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद कुमार शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान डोड़हर भागीरथी, विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएँ आदि के साथ-साथ गाँव के अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे ।

Translate »