पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) पिपरी नगर में मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज व नगर पंचायत के संयुक्त प्रयास से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र- छात्राएं व नगरवासियों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाए और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली में शामिल लोगों ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है इसमें सभी की भागीदारी जरूरी होती है। हमें वोट देने का अधिकार मिला है इसलिए हमें अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए तभी हम एक मजबूत सरकार बनाने में अपनी भागीदारी कर सकते हैं ।राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमें अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि मत के प्रयोग से ही हम अपने देश में एक स्वस्थ और स्वच्छ सरकार दे सकते हैं ।पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह ने भी मजबूत सरकार के लिए लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की बात कही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महाउत्सव में हमें अपनी आहुति वोट के रूप में अवश्य देनी चाहिए ताकि हमारी भी भागीदारी सरकार बनाने में हो सके।जागरूकता रैली में उप जिलाधिकारी पिपरी कृपा शंकर पांडे नगर पंचायत पिपरी के लिपिक मुन्ना बाबू सहित छात्र, छात्राओं ने पूरे नगर का भ्रमण किया।