बभनी/सोनभद्र(विवेकानंद/अरुण पांडेय)बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैना सागोबांध से सटे छत्तीसगढ़ और यूपी के बीच पागन नदी पर हो रहे खनन की शिकायत पर मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एडीएम सोनभद्रआ धमके।
बताते चले कि महीनों से चल रहे बालू की खेल के विरोध में बैना, फरीपान आदि गांवों के पुरूषों महिलाओं ने प्रर्दशन कर विरोध जताया था लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीणों ने जिले के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया ।जिस पर तहसीलदार दुद्धी ,बभनी इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, खनन अधिकारी अनंत कुमार सिंह तथा कानून गो लेखपाल की टीम ने एक अप्रैल को सीमांकन कर झंडा लगा दिया था।
इन अधिकारियों ने एक अप्रैल को पांच ट्रकों को सीज भी कर दिया था। ग्रामीणों द्वारा लगातार ओवरलोड वाहनों की चलने के कारण ग्रामीण सड़कों की स्थिति पर विरोध किया जा रहा है।जब नदी की सीमांकन किया गया तो 20से25मीटर बालू यूपी की तरफ से बालू की निकासी कर दी गई थी जिस पर तहसीलदार शषि भूषण मिश्र ने कड़ी चेतावनी दी थी।कल सोमवार को भी खनन अधिकारी,बभनी इंस्पेक्टर तथा लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर गुलर घाट छमुहा पागन नदी का सीमांकन किया था। लेकिन बालू माफियाओं का खेल जारी रहा कोई असर नहीं होने पर ग्रामीणों की बात क्षेत्रीय मिडिया ने समाचार पत्रों पर समाचार प्रकाशित किया।जिस पर एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बभनी इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को मौके पर तैनात रहकर एक भी गाड़ी लोड न हो सकें, नहीं तो ठीक नहीं? बालू की साइड बंद करने का आदेश दे दिए।इस मौके पर सीओ दुद्धी सुनिल कुमार विश्नोई,बभनी इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार शषि भूषण मिश्र,सर्वेयर योगेश शुक्ला, लेखपाल कुंदन सहित भारी संख्या में प्रशासन अमला मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

