सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव में सतौहा मोड़ के नजदीक बाईपास पर सोमवार की रात लगभग पौने दस बजे दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक पर सवार कुल तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
विसुंधरी गांव निवासी विकास (22) चंदन (21) बाइक पर सवार होकर घोरावल से अपने घर जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक पर सवार नौगवा गांव निवासी अमरेश (22) से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। थोड़ी देर में घटनास्थल पर भीड़ जुट गई।लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे घायलों को भर्ती कराया गया।
तीनों घायल युवकों को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी गई। जो सरकारी अस्पताल पर थोड़ी देर में पहुंच गए। घायल लोगों के परिजनों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराने के लिए ले गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

