बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
लोकसभा चुनाव एवं रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
मतदान एवंव त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से माने को लेकर की गई अपील
बभनी।लोकसभा चुनाव एवं रमजान के पाक महीने व ईदुल फीतर के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सोमवार को बभनी थाना परिसर मे थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आहुत की गयी।जिसमें थाना निरीक्षक ने लोकसभा चुनाव में बिना किसी भय एवं लालच के ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की लोगों से अपील की।और कहा कि मतदान से बढकर कोइ दान नही होता। रमजान के पाक महीने व ईदुल फितर के त्यौहार को आप लोग बड़े शान्ति और शौहार्द पूर्वक मनाये।किसी को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
पुलिस आप की हर तरह से सहयोग करेगी आप ये मान कर चलिए जिससे पुलिस आपके सेवा मे सदैव तत्तपर है मौके पर देव नारायण सिंह जिला पंचायत सदस्य जवाहर लाल पांडेय मुनिस खां मु.अनवर हसनैन रज्जाक फौजी कई गांवों के ग्राम प्रधान मीडियाकर्मी समेत पचासो लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal