बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी विकास खंड के पोखरा गाँव के रहरियाडाड़,केवटानी मोहल्ला,औराडाड़,उत्तर टोला समेत कई मजरों में अब तक विद्युतीकरण नहीं हो सका है।जिसके लिए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
आप को बतातें चलें कि क्षेत्र के आदिवासी अब भी ढ़िबरी की रोशनी में रात गुजारने के लिए विवश हैं। दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय के नाम विद्युतीकरण कराने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा कि गाँव के ग्रामीण वर्षों से गाँव में विद्युतीकरण करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पंडित दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत एक वर्ष पहले गांव में विद्युत पोल गिराए गए हैं उसके बावजूद अभी तक खंभे गाड़े नहीं गए।और कही खम्भे गाड़ भी दिए गए हैं तो वायरिंग नही किया गया है। गाँव के बच्चन सिंह व बबलू समेत ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि शीघ्र गाँव में विद्युतीकरण कर आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बातचीत की जाती है तो कहा जाता है कि जल्द ही विद्युतीकरण कराकर आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
इस मौके पर अशोक कुमार,महेन्द्र,मुनीर खान,अंजनी कुमार,ननकू,फजील खान,ओम प्रकाश,धर्म प्रकाश,वर्शन,राजनरायण,सूरज लाल,महिपत प्रयाग व चरकू समेत कफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
