-जिलाधिकारी की अनोखी पहल,अपने बच्चें का नामांकन कराया आगनवाड़ी केंद्र पर।
-अनोखी पहल से समाज को मिल सकती है नई दिशा।
-जिलाधिकारी के नामांकन के बाद आगनवाड़ी केंद्रों व परिषदीय विद्यालयों में आएगा सुधार।
सोनभद्र। जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने अपने बच्चे का नामांकन आगनबाढी केंद्र उरमौरा में कराकर ना सिर्फ मिशाल कायम किया है बल्कि अधिकारियों ,कर्मचारियों व समाज को भी एक मैसेज देने का काम किया है की सभी लोग सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाये।
बताते चले कि प्रदेश सरकार की पहल पर प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए तमाम नए प्रयोग किये जा रहे है ताकि लोगो का रुझान बढ़े और अधिक से अधिक लोग नामांकन कराए।
इसके लिए जनपद के आठो ब्लाकों में इंग्लिश मीडियम स्कूल भी खोले गए है जहाँ पर प्राइवेट विद्यालयो की अपेक्षा कई गुना अच्छी पढ़ाई की जा रही है कारण की सरकारी विद्यालयो में पढ़ाने के लिए जो अध्यापक/अध्यापिकाएं आ रहे है सभी योग्य पढ़े लिखे डिग्री होल्डर है जो शैक्षणिक मानकों को पूरा करते है वही दूसरी तरफ प्राइवेट विद्यालयो में इंटर,बीए या बीएसए करके लड़के पढ़ा रहे है जो शैक्षणिक मानकों पर खरे नही उतरते
ऐसे में सोनभद्र के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की पहल काबिलेतारीफ है इसी तरह से पहल होती रही तो निश्चित तौर पर परिषदिय विद्यालयो की स्थिति व व्यवस्था दोनों में सुधार होगा और लोग अपने बच्चे को परिषदीय विद्यालयों में भेजने से नही शर्माएगे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


