खेल डेस्क. अंरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को साफ कर दिया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किसी प्रकार से दखल देना नहीं चाहता। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने कहा- आईसीसी सिर्फ यही चाहता है कि दूसरे देशों में होने वाले टी-20 लीग भी अच्छे से होने चाहिए। हम भाग्यशाली हैं कि कुछ शानदार टी-20 लीग हो रहे हैं। आईपीएल ने सभीलीग के लिए बेंचमार्क स्थापित किए।
-
रिचर्डसन ने कहा, “आईपीएल ने एक बेंचमार्क स्थापित किया है और हम इसी के ढांचे का अनुसरण करते हुए दुनिया भर में टी-20 लीग के विस्तार का रास्ता साफ करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि दूसरे देशों में आयोजित होने वाले टी-20 लीग भी बेहतर तरीके से आयोजित हो।”
-
आईसीसी के सीईओ ने भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा, “खबरें यह आ रही हैं कि आईसीसी आईपीएल में दखल देना चाहता है, लेकिन यह सच नहीं है। आईसीसी आईपीएल को संचालित भी नहीं करना चाहता। आईसीसी सिर्फ यही चाहता है कि दुनिया भर में इस खेल की गरिमा बनी रहे।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
