नागपुर. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पिछले दो साल में मुख्य स्पिनर के तौर टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं। दोनों के शानदार प्रदर्शन के चलतेरविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी टीम से बाहर है। हालांकि,जडेजा नेकुछ मैच खेले हैं। टीम में अपनी जगह पर कुलदीप ने कहा- हमने किसी को टीम से बाहर नहीं किया। हमें जो मौके मिले, उसका फायदा उठाया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे नागपुर में मंगलवार को खेला जाएगा।
-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से पहलेकुलदीप ने कहा, “हमने किसी को भी टीम से बाहर नहीं किया। जबहमेंमौके मिले और हमने बेहतरीन खेल दिखाया। अश्विन और जडेजा ने टीम के लिए हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है।”टेस्ट में अश्विन-जडेजा अभी भी खेल रहे हैं।
-
कुलदीप ने कहा, “हम उनसे काफी कुछ सीखते हैं। जब मैं टेस्ट टीम में था तो दोनों से काफी कुछ सीखा।” कुलदीप ने छह टेस्ट में 24 विकेट लिए हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 79 और टी-20 35 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने 40 वनडे और 18 टी-20 में हिस्सा लिया।
-
कुलदीप स्पिनरों के प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं, चहल और जड्डू भाई (जडेजा) बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पूरी टीम खुश है। हम एक बार में सिर्फ एक ही मैच पर अपना ध्यान लगाते हैं।”
-
कुलदीप से पूछा गया कि क्या किसी बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दबाव महसूस किया? इस पर उन्होंने कहा, “नहीं ऐसा कोई नहीं है। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुझे अच्छी तरह खेलते हैं। मुझे अपनी गेंदबाजी पर बड़े शॉट लगने का डर नहीं रहता।”
-
कुलदीप ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श मुझे अच्छी तरह खेलते हैं। वे स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। मैंने उनकी बल्लेबाजी का विश्लेषणकिया। वे फ्रंट फुट पर ज्यादा खेलते हैं, जिसका उन्हें फायदा मिलता है। अब यह अहम है कि अगर वे खेलते हैं तो उन्हें मैं कैसी गेंदबाजी करता हूं।”