सोफिया (बुल्गारिया). भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट यहां डेन कोलोव-निकोला पेट्रोव रैंकिंग सीरीज इंटरनेशनल मीट के फाइनल में हार गईं। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में उन्हें चीन की कियानयू पंग ने 2-1 से हराया। कियानयू ने पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। भारतीय पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और चार रजत पदक जीते।
बजरंग पुनिया ने पुरुष 65 किग्रा फ्रीस्टाइल और पूजा ढांडा ने महिला 59 किग्रा में स्वर्ण पदक जीते। वहीं, विनेश के अलावा सरिता देवी ने महिला 59 किग्रा और साक्षी मलिक ने महिला 65 किग्रा और संदीप तोमर ने पुरुष 61 किग्रा फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीते।
उधर, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाड में गोल्ड और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले बजरंग ने कहा, ‘मैं अपने इस पदक को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को समर्पित करता हूं। वे मेरे लिए एक प्रेरणा हैं। किसी दिन मैं उनसे मिलकर उनके साथ हाथ मिलाना चाहूंगा।’
मैं अपना गोल्ड मेडल हमारे बहादुर वायु योद्धा #WingCommandorAbhinandan को समर्पित करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे बहुत प्रेरणा दी और मुझमें जोश भर दिया। मैं किसी दिन उनसे मिलकर उनसे हाथ मिलाना चाहता हूं।
🇮🇳 जय हिन्द जय भारत 🇮🇳👏 pic.twitter.com/Ww54FKt1VU— Bajrang Punia (@BajrangPunia) March 2, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link