करना चाहते हैं भगवान शिव को प्रसन्न. करना चाहते हैं अपने दुख दर्द दूर… कष्टों से चाहते हैं छुटकारा तो भगवान शिव की आराधना का सबसे बड़ा पर्व बस आ गया है 4 मार्च यानि सोमवार को है महाशिवरात्रि। अब आप सोच रहे होंगे कि महाशिवरात्रि क्यों मनाते हैं। दरअसल महाशिवरात्री ही वो रात है जब हुआ था भोलेनाथ और माता पार्वती का मिलन, जब हुआ था तीनों लोकों के स्वामी भगवान शिव और पार्वती का विवाह। इसलिए तो बेहद खास है यह दिन। हर साल फाल्गुन महीने की कृष्णपक्ष चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन खासतौर से शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है।
Shivratri Hindi Quotes के लिए क्लिक करें
लोग अलग-अलग पूजा विधि द्वारा भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं और भगवान भोलेनाथ भी बड़े ही बोले हैं महज एक लोटा जल से कर देते हैं सभी मनोकामनाओं को पूरा। महाशिवरात्रि के खास मौके के लिए हमने कुछ खास वॉलपेपर तैयार किए हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया के ज़रिअ अपनों के साथ साझा कर सकते हैं। वॉलपेपर बेहद ही शानदार और सुंदर है जो खासतौर से भगवान शिव और पार्वती की महिमा को दर्शा रहे हैं। इन पर हैप्पी महाशिवरात्रि का संदेश भी लिखा है।
अधिक Shivratri Pics के लिए क्लिक करें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link