महाशिवरात्रि पर ये Whatsapp Messages भेजें अपनों को, दें शुभ संदेश

[ad_1]


कहते हैं भगवान शिव बड़े ही भोले हैं। इन को मनाने के लिए या इनकी पूजा के लिए कोई खास जत्न करने की जरूरत नहीं होती यही कारण है कि भगवान शिव को समर्पित सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की पूजा की तैयारी कर रहे हैं। भोलेनाथ को मनाया जा सके ताकि हर दुख या कष्ट दूर हो सके। महाशिवरात्रि हिंदुओं का बड़ा पर्व माना जाता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं भगवान शिव की आराधना करते हैं। खासतौर से शिवलिंग की पूजा की जाती है। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 4 मार्च 2019 यानी कि सोमवार को है सोमवार के दिन महाशिवरात्रि होने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि भगवान शिव को सोमवार का दिन बेहद प्रिय होता है।

आजकल चलन है कि खास मौके पर अपना व्हाट्सएप स्टेटस उसी खास दिन के हिसाब से लगाया जाता है। यही कारण है कि महाशिवरात्रि के पावन मौके पर व्हाट्सएप स्टेटस को लोग सर्च कर रहे हैं इसलिए हम आपके लिए अलग-अलग महाशिवरात्रि व्हाट्सएप मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने फोन का व्हाट्सएप स्टेटस बना सकते है। वही इन व्हाट्सएप स्टेटस को आप अपनों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ..गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ..
बताने जिस बात जो आउं, वही मै भूल जाता हूँ..ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ।
Happy Maha Shivratri 2019

जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
Happy Maha Shivratri 2019

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
Happy Maha Shivratri 2019

अकाल मत्यु वो मरे, जो काम करे चण्डाल का,
काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का।
Happy Maha Shivratri 2019

शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर, आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरूआत मिले।
Happy Maha Shivratri 2019

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Happy Shivratri SMS Messages For Whatsapp Status

[ad_2]
Source link

Translate »