ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रदीप उर्फ छोटू पासवान पुत्र भुनेश्वर पासवान सुबह घर से यह कहकर निकले थे कि वह काम से रेणुकूट जा रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश इंजन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।घटना की खबर लगते ही गांव के सैकड़ों लोग

रेलवे स्टेशन पहुंचे और रोष जताते हुए कहा कि यदि अंडरग्राउंड रास्ता बना होता तो यह हादसा नहीं होता। ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षा, थाना और मुख्य बाजार जाने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग रेलवे लाइन पार करते हैं। इस मार्ग पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। ग्राम प्रधान धरतीडोलवा सुरेंद्र पासवान, रामनरेश पासवान समेत कई लोगों ने अंडरग्राउंड पुलिया निर्माण की मांग की है और स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन पत्र दिया। मृतक के पीछे पत्नी और चार छोटे बच्चे (तीन बेटियां और एक बेटा) हैं। मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ग्रामीणों ने शासन से सहायता की मांग की है। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी मर्चरी हाउस भेजा। मौके पर संजय गुप्ता समाजसेवी, ओम रावत, अजय गुप्ता, मुन्ना पासवान, राकेश पासवान, त्रिभुवन भारती, अनिल यादव, दीपक गुप्ता सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal