रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कस्बा स्थित श्रीसंकटमोचन मंदिर परिसर में शुक्रवार अपराह्न काफी गहमागहमी के बीच श्रीरामलीला कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संरक्षक मंडल के सदस्य देवनारायण जायसवाल, भोलानाथ आढ़ती और दिनेश आढ़ती ने सर्वसम्मति से कन्हैयालाल अग्रहरि को अध्यक्ष तथा सुरेंद्र कुमार गुप्त को महामंत्री चुना। निवर्तमान अध्यक्ष

जितेंद्र श्रीवास्तव ने समिति की नवनियुक्त अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने की शुभकामनाएँ दीं। पदभार संभालने के बाद अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि ने कहा कि समिति की परंपराओं को संजोते हुए रामलीला मंचन को और अधिक भव्य एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। वहीं महामंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्त ने कहा कि रामलीला केवल धार्मिक नाटक नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुँचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,वरुणोदय जौहरी, पंकज जायसवाल, कमल कुमार कानू, चंद्रिका प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, मोनू सिंह, मनीष जायसवाल, कुलभूषण पांडे, ललन कसेरा, जितेंद्र चंद्रवंशी, कल्याण मिश्रा,रामेश्वर राव ,अनिल हलवाई राकेश आजाद ,सुमित सोनी समेत बड़ी संख्या में सदस्य एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
राम भक्तों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं तथा आगामी रामलीला आयोजन को लेकर प्रस्तावित योजनाओं पर भी चर्चा की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal