मंदिर महंत शंकर पूरी ने किया स्वागत
रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी । राम कृष्ण मिशन के प्रमुख स्वामी श्री गौतमानंद महाराज अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे वहां मंदिर महंत शंकर पूरी ने उनका स्वागत किया मंदिर अर्चको ने सविधी दर्शन पूजन करवाया बाहर निकलकर माता के शिखर कों नमन करते हुये माँ कीं फेरी भी लगाई। मंदिर

महंत ने संस्था द्वारा चलाये जा रहें सामजिक कार्यो कों बताया जिस पर गौतमानंद महराज काफी प्रभावित हुये कहा मा अंन्नपूर्णा के कृपा से ही सब जग का पालन पोषण चल रहा है जाते समय सभी लोगों कों महंत शंकरपुरी ने अंग वस्त्र व माता का स्मृति चिन्ह भेट किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal