विढंमगंज-सोनभद्र। दिनांक 12-08-2025 को विशेष सूत्रों से देश में नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के सोनभद्र में सहयोगी संगठन ग्राम स्वराज समिति को सूचना प्राप्त हुई कि बुधवार को ब्लाक दुध्दी के विण्ढमगंज अन्तर्गत आपसी सहमति से एक नाबालिग बालक और बालिका की शादी मन्दिर से रचाई जायेगी। जिसके उपरांत तत्काल समाजिक सगठन ग्राम स्वराज समिति द्वारा नाबालिग बालक और बालिका के उम्र के संबंध में पता किया गया जिसमें ज्ञात हुआ कि दोनों की
उम्र विवाह हेतु पूर्ण नहीं है जिसके पश्चात जिला प्रशासन के सहयोग एवं सतर्कता से नाबालिग बालक और बालिका का बाल विवाह रोकते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया गया। ग्राम स्वराज समिति के निदेशक महेशानंद भाई द्वारा बताया गया कि जनपद में धर्मगुरुओं और पुरोहित वर्ग के बीच बाल विवाह से होने वाले हानियो एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी एवं जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप एवं प्रशासन के सहयोग एवं सतर्कता से जनपद में लगातार बाल विवाह रोका जा रहा है। साथ ही यह भी बताया गया कि इस वित्तिय वर्ष में ब्लाक घोरावल, चतरा, दुध्दी और चोपन में बाल विवाह की संख्या अधिक पाया गया। बाल विवाह रोकथाम हेतु संचालित जागरूकता अभियान जनपद में क्रियान्वित रहेगा।
मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट, पुलिस विभाग, ग्राम स्वराज समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal