रेनॉल्ट ट्राइबर का हुआ शुभारंभ

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी

वाराणसी। (बी.एन. 28/4): रेनॉ की बहुप्रतीक्षित और बहुपराकर्षित फैमिली कार ‘रेनॉल्ट ट्राइबर’ का भव्य लॉन्च आज कंपनी के शोरूम जगतपुर पर किया गया। इस मौके पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरैक्टर आशीष पटोंदिया अनुराग गोयनका मौजूद रहे। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रोहनिया राजू सिंह एवं कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर हरजीत सिंह ने गाड़ी की भव्य लांचिंग की।नई रेनॉल्ट ट्राइबर को इसके स्टाइलिश डिजाइन, शानदार स्पेस, आधुनिक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाएगा। एरिया सेल्स मैनेजर हरजीत सिंह ने कहा कि, रेनॉल्ट हमेशा से ही ग्राहकों को बेहतर से बेहतर अनुभव देने में विश्वास रखती है। ट्राइबर उसी वायदे का अगला कदम है। नई ट्राइबर अब अपने सैगमेंट रेनॉल्ट ट्राइबर का मॉडल लांच करते कंपनी अधिकारी।
में सिर्फ 6.29 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत में उपलब्ध है, जो इसे कीमत और फीचर्स दोनों के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ विकल्प बनाता है।

इसमें कंपनी ने नए वैरिएंट्स ऑथैटिक, एवोल्यूशन, टैक्नो और इमोशन शामिल किए हैं। यह कार आधुनिक फीचर्स से भरपूर है। इसमें

बेस मॉडल से ही 6 एयरबैग्स जैसी एडवांस्ड सेफ्टी दी गई है। साथ ही, नई ट्राइबर ने अब रेनॉल्ट का नया लोगो भी पहन लिया है, जो इसे एक नया और प्रीमियम लुक देता है। जी.एम. सेल्स सपिंदर कौर ने बताया कि ट्राइबर खास तौर पर भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। लॉन्चिंग के समय मुख्य रूप से सेल्स हेड शैलेंद्र सिंह सर्विस साइट सुशील पाठक उपस्थित रहे।

Translate »