जंगली भवरो के हमले से 6 वर्षीय मासूम की हुई मौत,दादी गंभीर रूप से घायल।

जंगल में बकरी चराने गए दादी और पोती के ऊपर जंगली भंवरों ने किया हमला एक की मौत दूसरी रेफर।

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोंनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीडर गांव में बुधवार की शाम पहाड़ी पर बकरी चढ़ाकर घर के लिए वापस हो रही दादी धनेश्वरी 55 वर्ष पत्नी मानिकचंद व साथ मे गई छह वर्षीय पोती शिवानी कुमारी पुत्री नीरज पटेल ग्राम बीडर के ऊपर जंगली भवरो ने एका एक उनके ऊपर हमला कर दिया, जिससे शिवानी को भंवरों ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोरगुल की आवाज सुन घर के परिजन दौड़े और किसी तरीके से दोनों को भवरों के हमलों से बचाते हुए नीजी वाहन से सीएचसी दुद्धी में लाया गया जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर निधि ने शिवानी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। उसके बाद दादी को भी अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज करने के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया, मासूम की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया मृतक बच्ची चार भाई बहन है जिसमें शिवानी सबसे बड़ी है।

Translate »