शाहगंज-सोनभद्र। हर वर्ष की भांति सावन महीने के अंतिम सोमवार के अवसर पर मां शिव देवी महाविद्यालय परिवार की ओर से कालेज प्रांगण में भंडारे व रात्रि कालीन भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन कालेज प्रबंधन व सपा नेता जयप्रकाश पांडेय द्वारा शनिवार को किया गया। बोल बम कांवरिया विजयगढ़ दुर्ग से जल लेकर संकल्प कर विजयगढ़ दुर्ग से मऊ ‘धनरौल बाँध होते हुए रावर्टसगंज’ शाहगंज-घोरावल-शिवद्वार के लिए लाखों की संख्या में कांवरिया जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं। इस दौरान सभी कांवरिया डीजे पर भक्ति गानों पर नाचते हुए दिखे। शाहगंज में आए हुए कांवरियों द्वारा महाविद्यालय में प्रसाद ग्रहण किया गया। चुर्क संवाददाता अनुसार शिव मंदिर प्रांगण में भगवान शिव की आकर्षक ढंग से झांकी सजाई गई थी। शुक्रवार की शाम से शुरू भंडारे में देर रात तक कांवरियों ने प्रसाद ग्रहण करके कांवरियें बाबा नगरी शिवद्वार के लिए रवाना हुए रास्ते में भक्तों द्वारा जगह-जगह पर व्यवस्था की गई थी चुर्क नगर के कोल्डिंग व्यवसाई द्वारा कांवरियों को कोल्डिंग और पानी की व्यवस्था चुर्क तिराहे पर कराई गई। विजयगढ़ दुर्ग से लेकर शिवद्वार तक चारों ओर गेरुआ वस्त्र धारण किए कांवरिया ही नजर आ रहे थे। शाहगंज में कार्यक्रम को सफल बनाने में कालेज महाप्रबंधक ओमप्रकाश पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय, बब्बू चौबे, अनील पांडेय, रमाशंकर आदि लोगों ने अपना योगदान दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी मयफोर्स के साथ जगह- जगह चक्रमण करते रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal