ग्राम पं0 ओड़हथा में जन समस्याओं का लगा अंबार, ग्रामीण लामबंद

जनकल्याणकारी योजनाएं चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

संतोष नागर


शाहगंज -सोनभद्र। स्थानीय बाजार से जुड़ा एवं विकास खंड घोरावल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़हथा में जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, किंतु ग्राम प्रधान के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है और तो और इनके मनमानी रवैया से ग्रामीण जनों में असंतोष व्याप्त है। बताया जाता है कि गांव में हैण्ड पम्पों की मरम्मत एवं उसके प्लेट फार्म के निर्माण, खडंजा व्यवस्था, साफ -सफाई, नाली निर्माण, जल निकासी तथा अब तक एक भी खुली बैठक नहीं कराया जाना, दर्जनों श्रमिकों की गत दो वर्षों से लाखों रुपए बकाया मजदूरी,आवास आदि कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमिताएं व खानापूर्ति की गई है।इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों का भी कई बार लिखित एवं मौखिक ध्यानाकृष्ट कराने के बाबजूद जन समस्याओं का कोई पुरुसाहाल नहीं है। ऐसी परिस्थिति में बुद्धिजीवी वर्ग प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव करने का मन बना रहे हैं। ऐसी नौबत लाने के जिम्मेदार स्वयं ग्राम प्रधान एवं अनदेखी करने वाले जिम्मेदार अधिकारी होंगे।

Translate »