रमेश कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र। उतर प्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर 22 जुलाई को किसानो की समस्याओं को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष रामराज गोड़ ने ज्ञापन सौपा। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष रामराज गोड ने कहा कि किसान खाद बीज के लिए परेशान है उनको समय से खाद नहीं मिल रहा है जिससे खेती प्रभावित हो रहा है खाद के लिए दर-दर को ठोकर खा रहे हैं सरकार झूठे वादे में लंबे चौड़े भाषणों में सिमट गई है आज खेती के समय लाइन की आवश्यकता है अंधाधुन बिजली कटौती से गर्मी से बेहाल लोग परेशान हैं 24 घंटा लाइन देने वाली सरकार का वादा विफल साबित होते जा रहा है जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी के नेतृत्व में चारों तहसील मुख्यालयो पर प्रदर्शन के माध्यम से उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपा गया। उचित कार्रवाई करते हुए समय से खाद और बीज और बिजली कटौती बंद करने की मांग जोरों से उठाया गया। प्रदर्शन के दौरान आगे वक्त के रूप में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बोला कि सरकार उद्योगपतियों को कौड़ियों के मोल जमीन देना चाहती थी लेकिन 650 किसानों ने अपनी जान देकर किसान बिल पास नहीं होने दिया अब उनके खाद पर डाका डाल रही है यूरिया और डाई की ब्लैक मार्केटिंग कर करके किसनो की आय दुगुना करने का सपना दिखा रही है । इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लल्लू पांडे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष दुबे, जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इनामुल हक ,जिला सचिव सेराज हुसैन ,राम रूप शुक्ला ,शिवपूजन शर्मा ,सिमू पटेल, हनीफ, रोशन, रवि शंकर तिवारी राजबली पांडे आदि शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal