पिपरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो शराब तस्कर गिरफ्तार

240 पेटियों में कुल 2153.52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब एवं 50 हजार रुपये नगद बरामद

संजय द्विवेदी

अनपरा-सोनभद्र। पिपरी पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार उनके पास से एक कन्टेनर ट्रक में रखे 240 पेटियों में कुल 2153.52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख और 50 हजार रुपये नगद बरामद किया है। बताते चले पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में अवैध शराब के तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के कुशल निर्देशन व नेतृत्व मे दिनांक 20.जुलाई को थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुर्धवा रनटोला मुख्य मार्ग से एक अदद कन्टेनर ट्रक संख्या- GJ 07 TU 4992 में गोपनीय बाक्स में छिपाकर ले जा रहे 240 पेटियों में कुल 2153.52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (शराब का अनुमानित कीमत 18 लाख) व 50,000/- रुपये नगद बरामद कर मौके से तस्करी करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण रामदयाल पुत्र सदराम निवासी गंगाला, विशनोईओ की ढाणी, सोढ़ो का वास, थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 39 वर्ष, व 2. राजू राम पुत्र वरसीन्गा राम निवासी विशनोईओ की तला, थाना रामसर जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 39 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 150/25 धारा 318(4)बीएनएस व 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ये शराब लोड गाड़ी हम लोगों को गाड़ी मालिक द्वारा पंजाब में एक होटल के पास लाकर दी गयी थी। इसे पंजाब से पटना बिहार लेकर जाना था। रास्ते में मालिक लगातार कॉल के द्वारा सम्पर्क में रहता था। पटना पहुँचने पर ही हमलोगों को बताया जाता कि माल कहाँ पर डिलीवर करना है। इससे ज्यादा हमलोगों को कुछ भी नहीं पता है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
रामदयाल पुत्र सदराम निवासी गंगाला, विशनोईओ की ढाणी, सोढ़ो का वास, थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 39 वर्ष।
राजू राम पुत्र वरसीन्गा राम निवासी विशनोईओ की तला, थाना रामसर जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 39 वर्ष।
वांछित अभियुक्तगण का विवरण
वाहन स्वामी कान्ति भाई पुत्र उदेसीन जाला निवासी नावा विराटवाडा, मोतीजेर, खेड़ा गुजरात।
दिनेश (अरविन्द) पुत्र पेमाराम निवासी चौहटन थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान।

बरामदगी विवरण
240 पेटियों में कुल 2153.52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (शराब का अनुमानित कीमत 18 लाख
एक अदद कन्टेनर ट्रक संख्या GJ 07 TU 4992 कीमत लगभग 35 लाख रुपये
50 नजर रुपये नगद व दो अदद मोबाइल फोन।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ,उप निरिक्षक राजेश चौबे चौकी प्रभारी रेनूकूट, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र, हेड कास्टेबल महेश कुमार सरोज, मनीष कुमार सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ,कास्टेबल अजीत कुमार ,राम बाबू सोनकर थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।

Translate »