बाटी चोखा रेस्टोरेंट में रिलीज हुई दिव्य काशी!

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी

वाराणसी : शिव की नगरी काशी में देश विदेश के पर्यटक इस नगरी के अलौकिक सौंदर्य , इसकी धार्मिक सांस्कृतिक विरासत और आस्था में बंधकर खिंचे चले आते हैं । काशी वो नगरी है जिसके ब्रह्मांड में बहुत कुछ समाया हुवा है इसीलिये कहा गया है कि काशी ढूंढने से मिलती है । काशी को ढूंढने के खोज की ये ललक सिर्फ मनुष्य में ही नही बल्कि देवताओं में भी रही है , यही वजह है कि काशी में 33 कोटी देवताओं के साथ खुद भगवान शिव को भी यहां आना पड़ा । इस नगरी की सौंदर्यता ने देवाधिदेव भगवान शिव को बांध लिया और वो कैलाश छोड़कर हमेशा के लिये यहीं बस गये ।

क्या है काशी , इस काशी में कैसे ब्रम्ह हत्या के दोष मुक्त हुवे भगवान शिव , सोने की लंका को रावण को दान देने के बाद कैसे बसे काशी में भगवान शिव ।इन्ही सवालों का जवाब देती है दिव्य काशी की फ़िल्म । इस फ़िल्म का निर्माण उस बाटी चोखा रेस्टोरेंट ने किया जिसने बनारस और पूर्वांचल के पारंपरिक खान-पान को देश के बड़े फलक तक पहुंचा है बाटी चोखा रेस्टोरेंट की हमेशा यह मुहिम रही है की खान-पान ही नहीं बल्कि अपनी सांस्कृतिक विरासत उसके क्राफ्ट को भी एक बड़ा मुकाम दिया जा सके इसी कड़ी में काशी शिव की नगरी क्यों कही जाती है इसको जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिव्या काशी फिल्म का निर्माण किया है । बाटी चोखा रेस्टोरेंट के संचालक अशोक दुबे ने बताया कि इस फिल्म का निर्माण मुंबई के बड़े स्टूडियो में हुआ है तो वही इस फिल्म आवाज हरीश भिमानी ने दिया है । महाभारत जैसे कई बड़े सीरियल मैं अपनी आवाज देने वाले हरीश भिमानी किसी पहचान के मोहताज नहीं है।
यह फिल्म बाटी चोखा रेस्टोरेंट तेलियाबाग वाराणसी के थिएटर में प्रतिदिन 3 शो दिखाया जाएगा।यह फ़िल्म पूरी तरह निःशुल्क है।

Translate »