एक महिला झूलसी
रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दिघुल गांव में दोपहर तेज गरज व बारिश के दौरान बॉस बढेर के नीचे बंधे चार पशु आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बगल में ही खड़ी दिघुल निवासी राबिया खातून उम्र 40 वर्ष पत्नी नईमुद्दीन आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से झुलस गई, जिसे एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य दुद्धी में लाकर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक के द्वारा इलाज जारी है। ग्राम प्रधान जगत नारायण ने जानकारी देते हुए बताया समसुद्दीन एवं हसमुद्दीन पुत्रगण शहाबुद्दीन ग्राम दिघुल निवासी है जिनके घर के पालतू पशु घर के बाहर बॉस के बढेर मे बंधे हुए थे,दोपहर 2:00 बजे आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से चार पशुओं (बैल) की मौत हो गई, वहीं पास में खड़े एक महिला भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया है जिसका इलाज जारी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal