सोन नदी में नहाने गए तीन बच्चें डूबे, दो लड़कियों को बचाया एक युवक की तलाश जारी

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत करगरा गांव में बीती रात शादी थी जहां शादी के उपरांत सुबह घर से 3 बच्चे सोन नदी में नहाने के लिए गए जाते समय परिजनों ने मना किया कि सोन नदी की स्थिति ठीक नहीं है परंतु बच्चों ने संभल के नहाने की बात करते हुए सोन नदी चले गए। नहाते समय दो लड़कियां दीपा 18 वर्ष पुत्री वकील तिवारी निवासी

राजा तालाब और साक्षी 17 वर्ष पुत्री उमाशंकर तिवारी निवासी केवटा मारकुंडी डूबने लगी। इनको डूबता देख अंकित दुबे पुत्र दिनेश दुबे निवासी उदय करमपुर भदोही इनको बचाने के लिए दौड़ा इन लड़कियों को बचाने के चक्कर में अंकित खुद डूबने लगा। नदी के किनारे मौजूद लोगों द्वारा तत्काल दोनों लड़कियों को निकाल लिया गया तब तक अंकित डूब चुका था। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया लोगों में ने इसकी सूचना तत्काल चोपन थाने को दी तथा स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू कर दिया। परंतु समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। वही दोनों लड़कियों में दीपा की हालत गंभीर देख परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

Translate »