हाई स्कूल में अनुराग गुप्ता ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किया

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र:0माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. द्वारा जारी 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम में राजकीय इंटर कालेज में 10th क्लास के विद्यार्थी अनुराग गुप्ता पुत्र दयासिंधु गुप्ता निवासी खजूरी ने 542 अंक प्राप्त किया।हाई स्कूल में 90 फीसदी अंक प्राप्त कर अनुराग ने कालेज सहित अपने ग्राम

व परिवार का नाम रौशन किया। गांव के सम्मानित लोगो ने अनुराग का स्वागत अंगवस्त्र दे कर किया। वही सोनांचल इंटर मीडिएट कालेज के सजल यादव पुत्र जगत नारायण यादव (अध्यापक) ने 522 अंक प्राप्त किया।87 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सजल के कालेज टॉप करने पर शिक्षको ने आशीर्वाद दे कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इसी कालेज की खुशबू प्रजापति ने 10th में 439 अंक प्राप्त किया।

Translate »