दुद्धी-सोनभद्र(रवि सिंह)- शुक्रवार को सिविल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य विनोद कुमार पांडेय एवं समारोह अध्यक्ष सिविल जज जूनियर डिवीजन अरुण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रशांत कुमार व दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी को मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ
दिलाई। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जायसवाल को सिविल जज जूनियर डिवीजन अरुण कुमार एवं सचिव राजेन्द्र प्रसाद को अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रशांत कुमार ने शपथ दिलाई। इसी प्रकार उपाध्यक्ष कमलेश्वरपुरी व प्रहलाद पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष संजय यादव, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, सहसचिव प्रशासन राजीव मिश्रा, सहसचिव प्रकाशन वीरेन्द्र कुमार, सहसचिव पुस्तकालय नीरज गुप्ता, गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ में नंदलाल,इंद्रेश सिंह व जवाहर लाल अग्रहरि तथा सदस्य गवर्निंग काउंसिल कनिष्ठ में अनुराग त्रिपाठी,आदर्श कुमार, राकेश कुमार,भीम कुमार जायसवाल व अभिनय जायसवाल को इल्डर कमेटी चेयरमैन सिविल बार ओमप्रकाश मिश्रा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कहा कि अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि है। बार काउंसिल के हित में अधिवक्ताओं के निःशुल्क बीमा योजना, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट, नये जूनियर अधिवक्ताओं के लिए स्टाइपेंड आदि सुविधाएं दिए जाने की लड़ाई सरकार से लड़ रही है। अन्य अतिथियों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि संगठन के लिए यह गौरव का क्षण है। उन्होंने वादकारी हित में बार एवं बेंच को सामंजस्य स्थापित कर लोगों को न्याय दिलाने की अपील की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी ने सबका आभार जताया और कहा कि बार एवं बेंच की गरिमा को बरकरार रखते हुए, अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए समर्पित रहूंगा। इल्डर कमेटी के चेयरमैन श्री मिश्रा ने अतिथियों का आभार जताया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, सत्यनारायण सिंह, नंदलाल, कैलाश कुमार गुप्ता,कुलभूषण पांडेय,रामेश्वर तिवारी,प्रभु सिंह,डॉ लवकुश प्रजापति,जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह गोंड़ समेत सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे। संचालन मनोज मिश्रा ने किया।