एपीडा की पहल पर प्रदेश के किसानों ने सऊदी अरब में किया प्रतिभाग
रामनाथ रघुनाथ कृषक उत्पादक कंपनी के निदेशक कौशलेश पाठक ने स्वदेश लौट कर दी जानकारी
भोलानाथ मिश्र/सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। जनपद के प्रगतिशील किसान कौशलेश पाठक ने पांच दिवसीय विदेश यूनाइटेड अरब एमिरेटस की यात्रा से स्वदेश लौटने के बाद सोमवार को बताया कि यह यात्रा एपीडा की पहल पर सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से चयनित किसानों का दल गत सप्ताह यूनाइटेड अरब एमिरेटस रवाना हुआ था। रामनाथ रघुनाथ कृषक उत्पादक कंपनी के निदेशक कौशलेश पाठक ने बताया कि इस यात्रा
का उद्देश्य किसानों के उपज का अधिक लाभ मिले और वैज्ञानिक तरीके से खेती – बाडी़ करते हुए अधिकाधिक उत्पादन किया जा सके। मालूम हो कि कृषि एवं पर प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) द्वारा पहल किया गया। जिसमें कृषि के विशेषज्ञों द्वारा किसानों को खेती – बाडी़ से जुड़े विविध तौर तरीके बताए गए। ज्ञातव्य है कि जनपद सोनभद्र का पूर्वी एवं उत्तरी क्षेत्र धान का कटोरा के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र में धान की अच्छी खासी किस्मे पैदा की जाती है। यही नहीं, यहां टमाटर, मिर्ची की भी खेती बहुत बड़े पैमाने पर किया जाता है। जिसको देखते हुए उक्त संस्थान ने यहां के किसानों को अपने उत्पाद को यूनाइटेड अरब एमिरेटस निर्यात कर अधिक लाभ कमाया जा सकता है उसके लिए प्रेरित किया गया है। श्री पाठक ने इस विदेश यात्रा को किसानों के लिए फायदेमंद और शानदार बताया है। इस विदेशी यात्रा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़े दर्जनों किसान प्रतिभागी रहे।