दो महिला, दो पुरुष सिंगरौली से वाराणसी के लिए निकले थे
शक्तिनगर-सोनभद्र(अमरेश चंद्र मिश्रा)। जनपद सोनभद्र पिपरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत शक्तिनगर – वाराणसी मार्ग मकरा गांव के समीप तेजगति राखड लोड हाईवा के असंतुलित होकर कार पर पलटने से हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, सभी कार सवार पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं। पिपरी थाने के क्राइम इंस्पेक्टर श्रीराम यादव ने घटना के बाबत बताया कि सिंगरौली जनपद निवासी चार लोग दीपक कुमार शर्मा,

रामायण शर्मा, रीता शर्मा व सुकवारी देवी आल्टो कार से सिंगरौली से वाराणसी के लिए लड़की देखने रविवार सुबह निकले थे। रास्ते में उन्हें रेणुकूट में अपने एक और रिश्तेदार को लेना था लेकिन जब रेणुकूट वाले रिश्तेदार को इंतजार करते काफी समय हो गया तो उन्होंने बारी-बारी से सभी का फोन लगाया सभी मोबाइल बंद मिला। उसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी पर भी चारों लोगों के संपर्क न होने की बात

बताई मगर इसके बाद भी कोई पता नहीं चला, दिनभर प्रयास के बाद शाम लगभग 6 बजे जब बारिश हो रही थी राख बहने से दुर्घटनाग्रस्त हाइवा के नीचे देखा गया तो एक कार का हिस्सा दबी हुई दिखी। हाईवा के नीचे कार दबी होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने जेसीबी बुलाई और क्रेन की सहायता से सड़क पर बिखरे राख और हाईवा को कड़ी मशक्कत से हटाकर कार के चपटा हो चुके हिस्सों को काटकर देर रात 9बजे निकाला जा सका जिसके बाद दोनों तरफ फंसे लगभग 15 किमी लंबे वाहनों का जाम 6घंटे बाद सामान्य हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal