अनपरा बाजार में मवेशियों के झुण्ड चलने से राहगीरों को परेशानी
अनपरा -सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी का फरमान का असर पशु पालकों पर नहीं दिखाई दे रहा। पशु पालक हटधर्मिता पर अडिग दिख रहे है। बताते चले कि अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव के बार बार नोटिस देने के वावजूद भी पशुपालको के हठधर्मिता से अनपरा बाजार से रेनुसागर जाने वाली मुख्यमार्ग पर मवेशियों के झुण्ड चलने से राहगीरों को परेशानियों सामना करना पड़ रहा है। सड़को पर मवेशियों के जमघट से नन्हे-मुन्हें बच्चे भयभीत रहते हैं तो कई बार भूख-प्यास से व्याकुल मवेशी रहवासियों पर हमला भी कर देते हैं। गौरतलब हो कि काशी मोड़ अनपरा बाजार से होकर
रेनुसागर जा रही मुख्य मार्ग पर आम जन मानस आवागमन काफी बाधित रहता है। लोगों से मिली जानकारी से मवेशियों के झुंड सड़क चलने वक्त गन्दगी फैलाने के साथ-साथ अक्सर आपस मे सड़क पर लड़ते नजर आते है जिससे अब तक दर्जनों राहगीर व वाहन स्वामी घायल हो चुके है। किसी दिन कोई अप्रिय घटना न घट जाय।जिस पर कार्यवाही करते हुये अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव ने अनपरा बाजार – रेनुसागर मुख्य मार्गों पर मवेशियों के जमघट से दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुये नोटिस के माध्यम से अनपरा नगर पंचायत के समस्त पशु पालकों अवगत कराया गया था कि अपने -अपने पशुओं को खूंटे बाँध कर रखे और दूध दुहने के बाद सड़क पर खुल्ला नही छोड़े नही तो पशुपालको पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये जुर्माना रुपया 500 प्रति मवेशी लगाया जायेगा न मानने पर कैटल कैचर के माध्यम से मवेशियों को हटाया भी जायेगा। किन्तु पशु पालकों पर कोई असर नही पड़ा। आज भी अनपरा बाजार -रेनुसागर मुख्य मार्गों पर मवेशियों के जमघट से दुर्घटनाओं की आशंका तो बनी ही रहती है साथ ही आए दिन आवारा मवेशी वाहनों की चपेट मे आकर कई लोग घायल हो चुके है। गौरतलब हो कि काशी मोड़ अनपरा बाजार से होकर रेनुसागर जा रही मुख्य मार्ग पर आम जन मानस आवागमन काफी रहता है। लोगों से मिली जानकारी से मवेशियों के झुंड सड़क चलने वक्त गन्दगी भी फैलाती है। रहवासियों ने कहा कि खुले छूटे पशुओं से किसी दिन कोई अप्रिय घटना न घट जाय।