एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तथा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया
रिपोर्ट सुरभि चतुर्वेदी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के क्रम में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री

का काफिला सीधे सड़क मार्ग से शिवपुर, भोजूबीर, कचहरी होते हुए फुलवरिया फोरलेन होते हुए डीरेका गेस्ट हाउस पहुंचेगा। जहां प्रधानमंत्री रात्रि-विश्राम करेंगे तत्पश्चात कल सुबह प्रधानमंत्री बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में शीश नवाने के उपरांत विभिन्न लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। एयरपोर्ट मार्ग से डीरेका गेस्ट हाउस पहुंचने के क्रम में प्रधानमंत्री द्वारा जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया जायेगा। इससे पहले एयरपोर्ट एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal