शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जय मांँ सिद्धेश्वरी रामलीला समिति ग्राम सभा सहुआर शाहगंज में रामलीला का आयोजन 13 फरवरी से किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माला चौबे रहे। बुधवार की लीला मे लक्ष्मण व शूर्पणखा का लीला कलाकारों द्वारा दिखाया गया। लीला मे शूपर्णखा का नाक व कान लक्ष्मण के द्वारा काटा गया उसके बाद शूपर्णखा

अपने भाई खरदूषण और तृष्णा के पास गयी वो सब भी मारे गए उसके बाद शूपर्णखा रावण के दरबार में गयी रावण से कही कि भैया दण्डक बन में दो सुंदर राजकुमार और साथ में एक राजकुमारी भी आई है और मेरी नाक-कान वही राजकुमार काट लिए हैं। तब रावण क्रोधित होकर शूपर्णखा से कहता है कि ऐ बहना क्या ये बात खरदूषण और तृष्णा से नहीं कही उनका भी तो यही अखाड़ा था तब शूपर्णखा बोलती है

कि हे भैया हम सबसे पहले भाई खरदूषण और तृष्णा से कही थी लेकिन युद्ध में वो सब भी मारे गए तब रावण बोलता है कि हे बहन तुम चिन्ता मत करो। जिसको देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। इस दौरान इरशान खान, अनिल कुमार कमेटी

के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष विजय कुमार केशरी, उपेन्द्र मौर्या, अजय गुप्ता, सुभाष सोनकर, विजय सोनकर, फौजदार पाल, विकास सोनकर, गौतम सोनकर, दिपू सिंह, अमृत पाण्डेय, महेंद्र पाण्डेय, कैलाश भारती ने किया। रामलीला को देखने के लिए दर्शक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal