बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
रोजगार मेले में 197 अभ्यर्थियों में 119 का हुआ चयन।
बभनी। विकास खंड में स्थित जनता महाविद्यालय में दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना के अंतर्गत विकास खंड स्तर पर द्वितीय चरण रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कौशल्य योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल्य विकास मिशन द्वारा बभनी विकास खंड के जनता महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल ग्यारह कंपनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 197 अभ्यर्थियों ने
आवेदन किया था जिसमें 119 अभ्यर्थियों का चयन हुआ जिनमें चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण का वितरण मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद पकौड़ी लाल कोल म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड़ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ. व्यास चंद्र विश्वकर्मा केंद्र प्रमुख सेवा कुंज आश्रम कारीडांड़ कृष्ण गोपाल ने नियुक्ति पत्र देकर किया। इस दौरान प्रधानाचार्य
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रावर्ट्सगंज यजुवेंद्र नाथ समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन जिला कौशल प्रबंधक निशांत ओझा एवं मनीष कुमार तथा सेवायोजन विभाग से जितेंद्र श्रीवास्तव जनता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरदेव पांडेय प्रशिक्षण प्रदाता से मुन्ना यादव दीपक तथा मनोहर उपस्थित रहे। यह भी बताया गया कि 21 फरवरी को दुद्धी विकास खंड में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जाएगा।