मजदूरी भुगतान को लेकर मेडिकल कॉलेज के सैकड़ो मजदूरो ने किया हड़ताल

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता


चुर्क-सोनभद्र। चुर्क मे बन रहे मेडिकल कॉलेज में आज सुबह मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे मजदूरों ने मजदूरी भुगतान को लेकर हड़ताल कर दिया। चुर्क में बना रहे मेडिकल कॉलेज का काम कर रही यूनिक इंफ्रा कंपनी ने अपना काम बंद कर दूसरे जगह चले जाने के बाद यहां पर कार्य कर रहे हैं मजदूरों का कई महीने से भुगतान नहीं किया था जिसको लेकर आज सुबह लगभग सौ से ज्यादा मजदुरो ने कार्य को बंद कर मेडिकल कॉलेज के मेन गेट पर ताला लगा दिया जिससे सभी मजदूर बाहर बैठे रह गए। मजदूरी भुगतान को लेकर हंगामा

कर रहे मजदूरों का कहना है कि जब तक कंपनी हमारा पैसा नहीं भुगतान करती तब तक हम लोग ना काम करेंगे ना किसी को काम करने देंगे जिससे इस समय काम करा रही पीएसपी कम्पनी का कार्य भी बंद हो गया। इसके बाद पीएसपी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर महेश सिंह ने शुक्रवार तक मजदुरो का मजदूरी भुगतान कराने का वादा किया जिसके बाद मजदूर काम करने के लिए तैयार हुए। हंगामा कर रहे मजदूरों का कहना है कि अगर शुक्रवार तक सभी मजदुरो का पैसा नहीं मिलता तो सभी मजदूर पुनः हड़ताल पर बैठ जायेंगे। इस दौरान राजकुमार यादव, धर्मेंद्र, गोविंद, विनोद वर्मा, विजय चौहान, विनोद कुमार, अजय मेहता पंकज, राजित, विमलेश, सुरेंद्र, राहुल के साथ सैकड़ों मजदूर उपस्थित रहे।

Translate »