बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
जिप्सम में छुपाकर गांजा ले जा रहे थे गांजा।
बभनी। अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने बभनी पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।इस दौरान 221 किलोग्राम गाॅंजा व ट्रक सहित चार पहिया वाहन भी जप्त किया है। सोमवार को बभनी थाना क्षेत्र में एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर

221 किलोग्राम गाॅंजा (अनुमानित मूल्य लगभग 55 लाख रूपये) बरामद किया। बभनी के भारत पेट्रोल पम्प के पास सोमवार को 12.30 बजे के लगभग एस0टी0एफ0 की टीम ने अवैध मादक पदार्थ बरामद किया टीम विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के

निरीक्षक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में गठित एक टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मिली कि एक ट्रक में जिप्सम लोड तथा उसी में भारी मात्रा में गाॅंजा छीपाकर उडीसा से सोनभद्र होते हुये लालगंज मिर्जापुर भेजा जा रहा है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क कर उनको साथ लेकर भारत पेट्रोल पम्प के पास गिरफ्तार किया गया साथ ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करता है, इस गिरोह का सरगना जनपद मिर्जापुर निवासी अशोक जायसवाल उर्फ गोलू है। बरामद ट्रक प्रषान्त सिंह निवासी मीरजापुर की है। इस ट्रक

द्वारा कोई सामान उड़ीसा भेजा जाता है और जब उधर से इसमें कोई सामान लोड करके वापस आना रहता है तब अषोक जायसवाल उड़ीसा निवासी से सम्पर्क कर इसमें गाॅजा लोड करवा देता है, जिससे की किसी को यह न पता चल सके की इसमें गाॅजा लोड है। इस काम के लिए चालक शहजान को प्रति चक्कर रू0 25 हजार मिलता है। जिसे यह लोग आपस में बाॅट लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एन0सी0बी0 केस क्राइम नं0 06/24 धारा 8/20/25/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही एन0सी0बी0 द्वारा की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने रविकर दूबे पुत्र अजीत दूबे नि0 रेही, थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर, राम गोपाल पाण्डेय पुत्र राजाराम पाण्डेय नि0 बंगलीया थाना माण्डा जनपद प्रयागराज, अरबाज खां पुत्र तजम्मुल खां नि0 पठानपट्टी थाना हरिसिद्धी जनपद मोतिहारी बिहार,शहजान अली पुत्र मुनव्वर नि0 देवरी कलां थाना मडीहान, जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया। ट्रक में जिपस्म के साथ बोरे में 221 किलोग्राम मादक पदार्थ (गाॅजा) (अनुमानित मूल्य लगभग 55 लाख रूपये), ट्रक ,एक बोलेरो, 08 मोबाईल फोन, नगद 9,300/- रूपये बरामद किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal