पिता ने बाल कल्याण समिति का जताया आभार
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। 13फरवरी मंगलवार को विशेष सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ की स्वर्ण जयंती चौक रावर्टसगंज के समीप एक अज्ञात नाबालिक बालक जिसका उम्र लगभग 14 वर्ष है। जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे एवं चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सुपर वाईजर सत्यम चौरसिया, धर्मवीर, केस वर्कर बजरंग सिंह की संयुक्त

टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा तत्काल स्वर्ण जयंती चौक पर पहुँचकर अज्ञात नाबालिक बालक को अपने अभिरक्षा में लेते हुए थाना रावर्टसगंज मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बालक चर्म रोग से पीड़ित है बालक के सम्बन्ध मे जाँच पडताल किया गया। जिसमे संज्ञान में आया कि बालक अहरौरा थाना अन्तर्गत रहने वाला है। सम्बंधित थाना अहरौरा से समन्वय स्थापित करते हुए बालक के माता-पिता का पता लगाते हुए तत्काल बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित होने हेतु बताया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय ने बताया कि बालक के माता-पिता अहरौरा थाना पुलिस के साथ समिति के समक्ष उपस्थित हुए और नियमानुसार सत्यापन के उपरान्त बालक को उसके माता- पिता को सुपुर्द कर दिया गया। अमित चन्देल द्वारा बताया गया कि बाल संरक्षण इकाई व चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट की तत्परता तथा समिति द्वारा की गयी काउन्सलिग के आधार पर बालक को अविलम्ब परिजनों से मिलाया गया। साथ ही आम जनमानस से अपील करते हुए कहा गया कि यदि इस प्रकार की घटना के बारे में जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल सूचना सम्बंधित थाने, बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड लाईन व बाल कल्याण समिति सोनभद्र को सूचित करे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal