एम.एस.डी.एकेडमी में मनाया गया वार्षिकोत्सव।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक कहानी का भी आयोजन।

बभनी (सोनभद्र)। विकास खण्ड बभनी के मां सावित्री देवी शिक्षण संस्थान में प्रत्येक वर्ष की भांति वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा सांस्कृतिक कार्यक्रम, कहानी, नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। रविवार को मां सावित्री देवी शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यालय के प्रांगण में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम शंकर राम व विशिष्ट अतिथि सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ रहे।

केन्द्र प्रमुख कृष्ण गोपाल तथा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ व्यास चन्द विश्वकर्मा खण्ड रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस के बाद कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत समारोह कार्यक्रम किया गया तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नाटक, कहानी, कविता सहित विभिन्न सांस्कृतिक

कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी जरूरी होता है जिससे बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शिक्षा से जुड़ा एक पहलू है। जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। कार्यक्रम के संरक्षक विद्यालय के डायरेक्टर प्रेमचन्द गुप्ता तथा व्यवस्थापक अखिलेश गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश कुमार के द्वारा किया गया तथा संचालन अध्यापिका सुषमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम मोहम्मद आरिफ व राजेश कुमार के द्वारा किया गया। भूमिका दौरान जनता शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ अमरदेव पाण्डेय , दक्षिणांचल इण्टर कॉलेज के प्रबंधक श्रृशीकेश पाण्डेय, होली लाईट विद्यालय के प्रबंधक श्याम पाण्डेय, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक उत्तम गुप्ता सुर्यकांत, डॉ हीरालाल, शंशाक सिंह, मसूद अहमद, सुरेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Translate »