सर्वेश कुमार/ओमप्रकाश रावत
विढंमगंज-सोनभद्र। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी के रेल प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम के अनुरोध पर सोनभद्र के लोकसभा सांसद पकौड़ी लाल कोल एवं राज्यसभा सांसद
राम शकल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र सौंप कर रांची से रेणुकूट-चोपन-सोनभद्र होते हुए लखनऊ एवं अयोध्या धाम तक एक नई ट्रेन संचालन हेतु पत्र सौंपा है। दोनों सांसदों ने अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि बरवाडीह से चोपन तक चलने वाली लिंक त्रिवेणी एक्सप्रेस को स्थायी तौर पर बंद कर
दिया गया है, जिससे झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रेल यात्रियों को लखनऊ पहुंचने की सुविधा से वंचित कर दिया गया है। यह लिंक त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन में सिंगरौली- शक्तिनगर से टनकपुर तक चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में जोड़कर भेजी जाती थी। इस नई ट्रेन के संचालन से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी पहुंच सकेंगे तथा अयोध्या धाम पहुंचकर झारखंड एवं सोनभद्र के आदिवासी अंचल के बनवासी एवं गिरिवासी जिनकी भगवान श्रीराम में अगाध श्रद्धा है, भव्य श्री राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर सकेंगे। इसकी अतिरिक्त दोनों सांसदों ने आदिवासी अंचल के रेलवे स्टेशन विंढमगंज पर रांची-चोपन-एक्सप्रेस एवं झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव कोरोना के समय बंद कर दिया था, इन दोनों ट्रेनों का ठहराव पुनः विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर किया जाये। श्री गौतम ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र के माध्यम से नई दिल्ली से रांची तक वाया चोपन-रेनूकूट चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस जो सप्ताह में एक दिन संचालित होती है, उसे तीन दिन संचालन करने तथा सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव एवं शक्तिनगर से वाराणसी तक एक नई एक्सप्रेस ट्रेन संचालन की मांग भी रखी है।