जनता शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का किया प्रतिभाग।

बभनी। थाना क्षेत्र के समीप स्थित जनता शिक्षण संस्थान बभनी में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी-अपनी विभिन्न प्रतियोगिताओं का प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री आनंद व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम जिला पंचायत सदस्य

प्रतिनिधि व्यास चंद्र विश्वकर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि समाज को शिक्षा की विशेष जरुरत है इस दुरुह क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थानों ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का काम किया है सरकारी शिक्षण संस्थान भी शिक्षा जगत को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना

चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, स्वच्छता, देश भक्ति नृत्य,नाट्य प्रस्तुति व बाहर से आए कलाकारों ने भी भजन-भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई समेत अन्य गानों पर

बच्चों ने बढ़ – चढ़कर कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लाक अध्यक्ष मु. आरिफ,कमलेश कुमार, शिवम संकल्प इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम प्रकाश पांडेय ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण सिंह एम एस डी अकाडमी के प्रबंधक अखिलेश गुप्ता आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक उत्तम गुप्ता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मगन राम तिवारी,मिथिलेश मिश्रा सतीश पांडेय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.अमरदेव पांडेय शिक्षक सत्येंद्र पाठक राजेंद्र प्रसाद संजीत कुमार समेत अन्य शिक्षक व लोग मौजूद रहे।

Translate »