सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। मुख्यालय डीपीआरसी सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अधिकार योजना अंतर्गत पीआरआई एवं एसएचजी कन्वर्जेंस हेतु ग्राम प्रधान एवं सक्रिय एसएचजी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत व डीपीआरो विशाल सिंह ने सभी ग्राम प्रधानों एसजी महिलाओं को प्रशिक्षण में प्राप्त की हुई जानकारी को धरातल पर पूरा करने एवं आपसी सामंजस्य बैठाकर ग्राम पंचायत का विकास व रोजगार के नए-नए
अवसर सृजित करने की अपील की। प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम संगठन, बीपीआरपी, जीपीडीपी सतत विकास लक्ष्य, आजीविका मिशन के उद्देश्य, त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम पंचायत की समितियों का गठन ग्राम पंचायत विकास योजना एसजी की बैठक को ई-ग्राम स्वराज योजना से जोड़ना जैसे अनेक मुद्दों पर प्रशिक्षक रोहित कुमार त्रिपाठी, संदीप कश्यप, प्रशिक्षिका दीपांशी मिश्रा व शकुंतला यादव ने क्रमशः विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम के अंत मे डीपीआरसी फैकल्टी हेड राजेश त्रिपाठी, एनआरएलएम से रवि, एडीपीआरओ राजेश कुमार सिंह, एडियो पंचायत अजय कुमार सिंह समेत सैकड़ों समूह की महिलाएं व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।