बैंक मित्रों ने की बैठक, जताया विरोध

विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर के प्रांगण में इंडियन बैंक के बीसी संचालकों ने मुख्य बैंक प्रबंधन व टी.ए.स.पी द्वारा शोषण के खिलाफ रविवार दोपहर बैंक मित्र विंध्य वेलफेयर की एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बैंक मित्र सुरेश सिंह ने किया। वहीं बृजभूषण, श्रवण कुमार, राजीव तिवारी ने बताया कि हम बैंक मित्रों से जबरन पोस मशीन लेने के लिए दबाव दिया जा

रहा है। मशीन न लेने पर हम सभी का बीसी आईडी होल्ड कर दिया जा रहा है हम सभी के साथ शोषण हो रहा है इसका आज हम सभी अनेकों जगह के बैंक मित्र इसका विरोध कर रहे हैं। गांव में हम सभी भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जैसे अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना समेत ऋण वसूली करने समेत बैंक अन्य कार्यों पर प्रबंधन द्वारा जबरदस्ती दबाव बनाया जाता रहा है। अब हम सभी किसी के दबाव में नहीं आएंगे और बताया कि मुख्य बैंक प्रबंधन द्वारा बार बार कहा जा रहा कि अगर आप लोग मशीन नही लेंगे तो आप लोगों को बैंक मित्र पद से हटा दिया जाएगा। अब हम सभी बैंक मित्र एक साथ विरोध कर रहे हैं आगे जैसा संगठन निर्णय लेगा वैसा करेंगे नहीं तो हम सभी बीसी बंद करेंगे। इस मौके पर अमरेश केशरी, मनोज कुमार, विनोद गुप्ता, संतोष कुमार, पुष्प राज सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Translate »