विढंमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालिया नदी के तट पर स्थित हरनाकछार श्री मालेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण मे 31 जनवरी 2024 को कृष्ण-राधा की मूर्ति के साथ ग्रामीणों के द्वारा हजारों की जनसंख्या में उपस्थित होकर कलश यात्रा मन्दिर समिति के संरक्षक पूर्व प्रधान जदुनाथ यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न

कराया गया। मंदिर समिति के संरक्षक जदुनाथ यादव ने बताया कि हमारे गांव में स्थित श्री मालेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण से 31 जनवरी 2024 को पूरे ग्रामीण के सहयोग और सभी समर्थन से राधा कृष्ण जी का मूर्ति को पूरे गांव में घूमाया गया और ग्रामीणों के द्वारा हजारों की जनसंख्या में कलश यात्रा भी निकल गई जो हरनाकछार मंदिर से चलकर सुखडा बांध में कलश में जल भर हरनाकछार सलैयाडिह और कोलिन्डूबा होते हुए मलिया नदी के तट पर स्थित श्री मालेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण मे कृष्ण राधा जी का मुर्ती को रखा गया है और 1 फरवरी 2024 को मंदिर प्रांगण में राधा कृष्ण जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा और भंडारा कराया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal