अनपरा (सोनभद्र)। ऊर्जांचल में बढ़ते नशा के कारोबार के बीच अनपरा पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो हीरोइन तस्करों को 210 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना अनपरा के नेतृत्व में अंतर्राज्यीय बॉर्डर दुल्ला पाथर से चेकिंग अभियान में हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक सवार दो संदिग्धों को रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेरकर रोका गया और उनकी तलाशी ली गई तो झोले में एक दर्जन पैकेटों में कुल 210 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद किया गया। दोनो आरोपियों के नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम अभिषेक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 डाला थाना चोपन, विकास कुमार पुत्र जमुना गुप्ता निवासी छपरहवा वार्ड नंबर 5 चंद्र नगर थाना चोपन जनपद सोनभद्र बताया। जिनके पास से बरामद कुल 210 ग्राम हेरोइन एक मोटरसाइकिल व 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर मु. अ. सं 31/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग दर्ज कर रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal