भाजपा ने की गांव चलों अभियान व लोकसभा (80) रावर्टसगंज की बैठक

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। भारतीय जनता पार्टी की दो सत्रों मे बैठक भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर हुई जिसमें प्रथम सत्र गांव चलो अभियान कार्यशाला व द्वितीय सत्र मे लोकसभा (80) राबर्ट्सगंज की बैठक सम्पन्न हुई। गांव चलो अभियान बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह व लोकसभा की बैठक के मुख्य अतिथि उ0प्र0सरकार के राज्यमंत्री/कलस्टर प्रभारी दयाशंकर मिश्रा दयालु व विशिष्ट

अतिथि लोकसभा प्रभारी कन्हैया लाल मिश्रा मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व जिला प्रभारी अनिल सिंह सहित सभी मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष व संचालन लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल व गांव चलो अभियान के संयोजक सुरेश शुक्ला ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के

राज्यमंत्री/कलस्टर प्रभारी दयाशंकर मिश्रा दयालु ने कहा कि आने वाले लोकसभा का चुनाव हमें रिकार्ड मतों से जीतना है, कलस्टर प्रभारी के नाते जो प्रमुख कार्य है, आप लोगो के साथ मिलकर करना है उसमें सबसे प्रमुख बिन्दु कार्यालय प्रबंधन, अभियान, प्रचार-प्रसार यही कलस्टर के कार्य का प्रमुख उद्देश्य है, सभी बूथ समितियों का गठन, पन्ना प्रमुख, गांव चलो अभियान कार्यक्रम व ग्राम के वरिष्ठ लोगो से की। वोटरों से संपर्क करना जो अन्य दलों के लोग आपसे जुडना चाहते है पार्टी की नितियों से प्रभावित है ऐसे सभी लोगो को जोडकर संगठनात्मक विस्तार करना आने वाले लोकसभा चुनाव प्रचण्ड जीत के लिए आवश्यक है। जन प्रतिनिधि के साथ साथ विचार परिवार के साथ समन्वय बनाकर काम करने की आवश्यकता है बूथों की संरचना मे बी व सी श्रेणी के बूथों को ए श्रेणी मे लाना है सभी बूथों पर 10 प्रतिशत मतो को बढाना है अगर

हम सभी कार्यकर्ता 10 प्रतिशत मत बढाने मे कामयाब हो जायेंगे तो निश्चित रुप से केंन्द्रिय नेतृत्व द्वारा 400प्लस के नारे को सफल कर लेंगे एक बार पुनः 2024 मे प्रधानमंत्री मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनना तय है। गांव चलो अभियान की कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रही सशक्त केन्द्र की सरकार से देश ही नहीं दुनिया में सम्मान बढ़ा है, और एक-एक वोटरों को साधने के लिए भाजपा ने अब गांव का भी रूख करने की योजना बना ली है। मिशन-2024 को फतह करने के लिए बिछायी जा रही चुनावी बिसात के तहत भाजपा ने ‘गांव चलो अभियान’ पर पूरा फोकस कर दिया है। इसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को पार्टी कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों मे भारत की पहचान वैश्विक पृष्ठभूमि पर एक सशक्त और आत्मनिर्भर देश के रूप में बनी है। मोदी सरकार ने महिलाओं, गरीबों, आदिवासी और पिछड़ों के कल्याण के लिए दर्जनों प्रभावी योजनाओं को क्रियान्वित किया है। चार से 11 फरवरी तक चलने वाले गांव चलो अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता गांवों में 24 घंटे प्रवास कर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। इस समय पुरा देश राम मय हो गया है। लोगों में भाजपा के प्रति एक अलग ही लगाव देखने को मिल रहा है। आज घर-घर में जन कल्याणकारी योजना दिख रही है। पुरा विश्व आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व की सराहना कर रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने कहा कि आज से 2024 से लोकसभा आगाज हो गया है हम सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से चुनाव मे लग जाये जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव मे रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी कन्हैया लाल मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी वरिष्ठ नेता व सभी जनप्रतिनिधियों को अब पन्ना प्रमुख के साथ बूथ मजबूत करने की जरुरत है। जब हमारा बूथ मजबूत रहेगा तब हम चुनाव जीतेंगे बूथ जीतों चुनाव जीतों रणनीति के तहत काम करने की आवश्यकता है अगर हम बूथ जीतेंगे तो लोकसभा जीतेंगे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि अभियान के तहत सरकार और संगठन के पदाधिकारी गांवों में 24 घंटे प्रवास करेंगे। गांव के एक-एक वोटरों को जहां साधेंगे। इस बात का भी आंकलन करेंगे कि कौन सा वोटर गैर भाजपा दल की तरफ रुख कर सकता है। ऐसे बोटरों को चिह्नित कर अपने पाले में करने के लिए भी रणनीति पर भी भाजपा का शीर्ष प्रबंधन काम कर रहा है। सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि किस प्रकार से अधिक से अधिक संख्या में वोट हम लोगों को मिले। हर एक बूथ हमें जितना है। यह प्रयास हम सभी को मिलकर करना है। साथ ही मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया व आये हुए सभी अतिथियों व कार्यकर्ता का आभार प्रकट व धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक मे मुख्य रुप से राज्यसभा सांसद रामशकल, पूर्व विधान परिषद सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश चतुर्वेदी, सदर विधायक भूपेश चौबे, चकिया विधायक कैलास खरवार, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, नरेन्द्र कुशवाहा, नगर पालिका चेयरमैन रुबी प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार केशरी, अशोक मिश्रा, आरएन पाठक, अजीत चौबे, रुद्रदेव दूबे, धर्मवीर तिवारी, युवा प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र पटेल, श्रवण जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनु0मो0 अजीत रावत, शारदा खरवार, लोकसभा विस्तारक सागरमणी तिवारी, रामलखन सिंह, रामनरेश पासवान, लालजी तिवारी, अनिल तिवारी, कमलेश मोहन, ओमप्रकाश यादव, दिग्विजय सिंह, आलोक सिंह, दीपक पटेल, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित सभी अभियानों के प्रमुख, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष मोर्चाे के अध्यक्ष, भाजपा जिला पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Translate »